जुलाई 25, 2024 10:19 अपराह्न

printer

नीट पेपर लीक मामले की जांच को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम फिर से हजारीबाग पहुंची

नीट पेपर लीक मामले की जांच को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई की टीम फिर से  हजारीबाग पहुंची। तीन वाहनों से पहुंची सीबीआई की टीम ने ओएसिस स्कूल और राज गेस्ट हाउस की तलाशी ली। सीबीआई की टीम तीन संदिग्धों को साथ लेकर छानबीन की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान सीबीआई को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। सीबीआई टीम कुछ दिन पहले भी जांच के लिए राज गेस्टहाउस पहुंची थी और जांच के बाद उसे सील कर दिया था। आज सील खोलकर सीबीआई टीम गेस्ट हाउस में दाखिल हुई। जांच के दौरान टीम के करीब 12 सदस्य मौजूद थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना से भी टीम के साथ पुलिस भी आई थी।