मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 27, 2024 9:58 अपराह्न

printer

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सी.बी.आई. ने पटना से मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ़्तार किया

नीट पेपर लीक मामले की जांच के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी.बी.आई. ने पटना से मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ़्तार किया। मनीष प्रकाश छात्रों को अपनी गाड़ी में लाने और ले जाने का काम करता था, जबकि आशुतोष के घर में छात्रों को ठहराया जाता था। दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। इसके अलावा सी.बी.आई. ने कल झारखंड के हज़ारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्राचार्य से पूछताछ की। इसके बाद आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें अपने साथ ले गई। प्राचार्य नीट परीक्षा के लिए हजारीबाग शहर के स्कूलों के समन्वयक थे। सी.बी.आई. टीम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-एस.बी.आई. हजारीबाग की शाखा के अधिकारियों से भी पूछताछ की, जहां प्रश्नपत्र रखे गए थे। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ई.ओ.यू. ने पहले कहा था कि पटना के खेमनीचक प्ले स्कूल से आंशिक रूप से जला हुआ प्रश्न पत्र जब्त किया गया था।