मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 9, 2024 9:08 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

नीट परीक्षा में करीब 400 विद्यार्थियों के साथ हुए कथित अन्याय को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-नीट में करीब 400 विद्यार्थियों के साथ हुए कथित अन्याय को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के नेताओं ने मांग की कि प्रभावित बच्चों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाए या उन्हें बोनस अंक दिए जाएं। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, शैलेश नितिन त्रिवेदी और वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी शामिल थे।

गौरतलब है कि नीट परीक्षा के दौरान बालोद जिले में एक बार प्रश्न पत्र वितरित करने के लगभग पचास मिनट बाद उसे वापस लेकर दूसरा प्रश्न पत्र दिया गया। लेकिन, इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया गया, जिसे लेकर परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों ने असंतोष व्यक्त करते हुए परीक्षा केन्द्र के बाहर हंगामा किया था।