नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम झारखंड पहुंची है। सीबीआई की टीम ने आज ओएसिस स्कूल में अपनी दबिश दी। सीबीआई के अधिकारियों ने ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक और अन्य कर्मियों से गहन पूछताछ की। करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम प्राचार्य अपने साथ लेकर रवाना हो गयी। जांच टीम ने प्राचार्य को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। इससे पहले सीबीआई की टीम ने एसबीआई की हजारीबाग शाखा में भी जांच की।
Site Admin | जून 26, 2024 7:42 अपराह्न
नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम झारखंड पहुंची
