मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2024 7:41 अपराह्न

printer

नीट के प्रश्न पत्रों का गलत सेट वितरित किए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने एनटीए से जवाब मांगा

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-नीट के प्रश्न पत्रों का गलत सेट वितरित किए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई चौबीस मई को होगी।
गौरतलब है कि नीट की परीक्षा के लिए देशभर सहित बालोद जिले के एक स्कूल में भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा के दिन दोपहर दो बजे प्रश्न पत्रों का पहला सेट वितरित किया गया था, जो सही नहीं था। केंद्र को जब अपनी गलती का एहसास हुआ कि गलत प्रश्न पत्र वितरित किया गया है, तो चालीस-पचास मिनट बाद प्रश्न पत्रों का एक और सेट फिर से वितरित किया। प्रश्न पत्र के दूसरे सेट में ओएमआर शीट का एक अलग सेट जुड़ा हुआ था, जिसे उम्मीदवारों को दोबारा भरना था, जिसमें उनका समय बर्बाद हो गया। वहीं, परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया।