प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नीट एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले में पटना और रांची समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया और अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। पिछले वर्ष बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने नीट एमबीबीएस परीक्षा पेपर लीक का खुलासा किया था। इस जांच में पता चला कि मुखिया एक अंतरराज्यीय संगठित गिरोह के जरिए कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक करने में भी शामिल था। उसे इस वर्ष अप्रैल में बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Site Admin | जून 19, 2025 1:03 अपराह्न
नीट एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले में पटना और रांची समेत कई जगहों पर ईडी की छापेमारी
