निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र सहित छह राज्यों में चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
सेवानिवृत आई. ए. एस. अधिकारी धर्मेश एस. गंगवार को सामान्य और भूतपूर्व आई. पी. एस. अधिकारी एन. के. मिश्रा को विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षकों को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में भेजा गया है।