मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2025 8:23 पूर्वाह्न

printer

निशानेबाज कनक ने जीता आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक

निशानेबाज कनक ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप का स्वर्ण जीत लिया है। यह इस प्रतियोगिता में भारत का पहला स्वर्ण है। जर्मनी के सूल में, कनक ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्‍वर्ण जीता। उन्होंने दो बार की ओलंपियन और मौजूदा यूरोपीय चैंपियन मोल्दोवा की अन्ना डुल्से को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

 

 

चीनी ताइपे की चेन येन-चिंग ने कांस्य पदक जीता। एक अन्य भारतीय निशानेबाज प्राची पांचवें स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में, एड्रियन कर्माकर पहले ही रजत जीत चुके हैं।