दिसम्बर 27, 2024 8:55 पूर्वाह्न

printer

निशानेबाजी: 67वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विजयवीर सिद्धू ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का खिताब जीता

निशानेबाजी में ओलंपियन विजयवीर सिद्धू ने कल तुगलकाबाद में 67वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का खिताब जीता। पेरिस ओलंपिक में नौवें स्थान पर रहे विजयवीर ने 40 में से 28 शॉट लगाए। एक अन्य ओलंपियन गुरप्रीत सिंह ने 25 शॉट लगाकर रजत पदक जीता, जबकि शिवम शुक्ला ने 23 शॉट लगाकर कांस्य पदक जीता।