जर्मनी के म्यूनिख में विश्व कप निशानेबाजी में, भारत की सुरुचि सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेव्स्की को हराया। विश्व कप में सुरुचि का इस स्पर्धा में यह लगातार तीसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है।
इससे पहले राइफल स्पर्धाओं में एलावेनिल वलारिवन और सिफ्त कौर समरा ने कांस्य पदक जीते थे। प्रतियोगिता में भारत तीन पदकों के साथ चौथे स्थान पर है।