मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 14, 2023 2:05 अपराह्न | ISSF | WORLD ISSF

printer

निशानेबाज़ी में, 16 सदस्यीय भारतीय दल आज ब्राजील के रियो डी जनेरियो में शुरू होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेगा

 
आई एस एस एफ राइफल और पिस्‍टल निशानेबाजी विश्‍वकप आज से ब्राजील के रियो द जेनेरियो में शुरू हो रहा है। सौरभ चौधरी और अंजुम मौदगिल 16 सदस्‍यीय भारतीय दल का नेतृत्‍व करेंगे।
 
दोहा और कतर में 18 से 27 नवम्‍बर तक होने वाले फाइनल्‍स से पहले रियो आयोजन इस वर्ष का अंतिम राइफल और पिस्‍टल विश्‍वकप होगा।
 
सौरभ चौधरी दस मीटर एयर पिस्टल स्‍पर्धा में भाग लेंगे। ओलंपिक पदक विजेता इलावेनिल वलारिवन महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में होंगी। एशियाई खेलों की 2018 की स्‍वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत भी रियो स्पर्धा में उतरेंगी।
 
इस वर्ष अब तक हो चुके आई एस एस एफ विश्‍वकप में भारतीय निशानेबाजों ने सात स्‍वर्ण, चार रजत और 12 कांस्य सहित 23 पदक जीते हैं। पदक तालिका में भारतीय निशानेबाज चौथे स्‍थान पर हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला