उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने और प्रवासियों के अनुभवों का लाभ उठाने के उद्देश्य से कल देहरादून में पहला अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे, जिसमें 17 देशों के भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्य भाग लेंगे। कार्यक्रम में उत्तराखंड में निवेश के अवसरों, आतिथ्य और स्वास्थ्य, कौशल विकास, विदेशों में रोजगार, उच्च शिक्षा और बागवानी तथा जड़ी-बूटियों की संभावनाओं पर चार पैनल चर्चा करेंगे। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस आयोजन से राज्य में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा।
Site Admin | जनवरी 11, 2025 10:32 अपराह्न
निवेश को बढ़ावा देने और प्रवासियों के अनुभवों का लाभ उठाने के उद्देश्य से कल देहरादून में पहला उत्तराखंडी प्रवासी शिखर सम्मेलन आयोजित
