मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2025 1:53 अपराह्न

printer

निवेशकों ने भारी तकनीकी शेयरों में की खरीदारी

वॉल स्‍ट्रीट के प्रमुख सूचकांक सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशकों ने भारी तकनीकी शेयरों में खरीदारी की। तकनीकी प्रधान नैस्डैक कम्‍पोजिट इन्डैक्‍स लगभग आधा प्रतिशत बढ़कर 22 हजार पांच सौ 91 पर बंद हुआ। एसएंडपी-500 लगभग शून्‍य दशमलव तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ छह हजार छह सौ 61 पर बंद हुआ। वहीं डाउ जोंस इंडस्‍ट्रि‍यल एवरेज शून्‍य दश्‍मलव एक प्रतिशत बढ़कर 46 हजार तीन सौ 16 पर बंद हुआ।