मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2024 3:42 अपराह्न

printer

निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है

प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उप-चुनाव में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।  इसी कड़ी में चंबा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम 13 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर अति दुर्गम व अंतिम बूथ चक्की तक पहुंची। पिछले संसदीय चुनावों में यहां मात्र 58 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। भटियात की स्वीप टीम के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में सड़क की सुविधा नहीं है जिसके लिए पिछले चुनावों में काफी लोगों ने मतदान नहीं किया था लेकिन आज भी यह समस्या वैसी ही है। इस वजह से इस क्षेत्र की अधिकांश आबादी स्थानांतरित हो रही है। स्वीप टीम ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा आश्वस्त किया कि वे इस लोकसभा चुनावों में अपना मत अवश्य दें, जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सकें।  
   ऊना जिला में एक और नवीन व रचनात्मक पहल करते हुए आज दोपहर बाद मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।