निर्वाचन आय़ोग ने झारखंड के 14 आईएएस को विभिन्न राज्यों में इलेक्शन ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया है। इन अधिकारियों में सुनील कुमार, भोर सिंह यादव, किऱण कुमारी पासी, अबु इमरान और सुशांत गौरव को तमिलनाडु, फैक अक अहमद और अभय़ नंदन अम्बष्ठ को महाराष्ट्र, मनोहर मरांडी, आकांक्षा रंजन और आदित्य रंजन को कर्नाटक, शशि रंजन को छत्तीसगढ़, पवन कुमार को राजस्थान, आदित्य कुमार आनंद को असम औऱ राजीव कुमार को केरल में ऑब्जर्वर बनाया गया है।
Site Admin | अप्रैल 3, 2024 3:58 अपराह्न
निर्वाचन आय़ोग ने झारखंड के 14 आईएएस को विभिन्न राज्यों में इलेक्शन ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया
