मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 3, 2024 3:58 अपराह्न

printer

निर्वाचन आय़ोग ने झारखंड के 14 आईएएस को विभिन्न राज्यों में इलेक्शन ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया

निर्वाचन आय़ोग ने झारखंड के 14 आईएएस को विभिन्न राज्यों में इलेक्शन ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया है। इन अधिकारियों में सुनील कुमार, भोर सिंह यादव, किऱण कुमारी पासी, अबु इमरान और सुशांत गौरव को तमिलनाडु, फैक अक अहमद और अभय़ नंदन अम्बष्ठ को महाराष्ट्र, मनोहर मरांडी, आकांक्षा रंजन और आदित्य रंजन को कर्नाटक, शशि रंजन को छत्तीसगढ़, पवन कुमार को राजस्थान, आदित्य कुमार आनंद को असम औऱ राजीव कुमार को केरल में ऑब्जर्वर बनाया गया है।