मई 28, 2024 7:58 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने छठे चरण के मतदान के संशोधित आंकड़े जारी किये

 

    निर्वाचन आयोग ने आज छठे चरण के मतदान के संशोधित आंकड़े जारी किये। आयोग ने कहा कि इस चरण में सात करोड पांच लाख चौवालीस हजार नौ सौ तैंतीस लोगों ने वोट डाले। छठे चरण में 58 संसदीय क्षेत्रों में कुल 63 दशमलव तीन-सात प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग ने कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत मतगणना के बाद पोस्‍टल बैलेट को जोड़कर जा‍री किया जाएगा। इसके साथ ही आयोग ने सातवें चरण के चुनाव के लिए संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं की संख्‍या भी जारी की।