निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में हुए मतदान का आंकडा जारी करते हुए कहा है कि यह आंकडा हर प्रत्याशी के पास पहले भी उपलब्ध रहा है। आयोग ने कहा कि पांचवें चरण तक पचास करोड बहत्तर लाख से अधिक लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है।
पहले चरण में 11 करोड़ 52 हज़ार से अधिक, दूसरे चरण में 10 करोड़ 58 लाख से अधिक, तीसरे चरण में 11 करोड़ 32 लाख से अधिक, चौथे चरण में 12 करोड़ 24 लाख से अधिक तथा पांचवे चरण में 5 करोड़ 57 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने वोट डाले।
यह आंकडा सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका को ठुकराये जाने के बाद जारी किया गया है। इस याचिका में निर्वाचन आयोग को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया था कि आयोग प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पड़े वोटों की प्रमाणिक जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करे।
आयोग ने अपने बयान में कहा है कि मतदान संबंधी आंकडे़ जारी करने में कोई विलम्ब नहीं हुआ है और वोटर टर्न आउट ऐप पर यह आंकडा हमेशा उपलब्ध रहा है। आयोग ने यह भी कहा कि यह याचिका दुर्भावनापूर्ण इरादे से दाखिल की गई है, जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना है।