निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को कर्नाटक भाजपा के हैंडल से की गई एक आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने ‘एक्स’ के नोडल अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि कर्नाटक भाजपा का पोस्ट मौजूदा कानूनी ढांचे का उल्लंघन है। इस मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आयोग ने अपने पत्र में आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देश पर भी प्रकाश डाला।
इससे पहले कांग्रेस ने भाजपा पर विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले ट्वीट को लेकर निर्वाचन आयोग से संपर्क किया था।