दिसम्बर 13, 2025 8:13 पूर्वाह्न

printer

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के एसआईआर की निगरानी के लिए विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक तैनात किये

निर्वाचन आयोग ने आठ प्रमुख राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण – एसआईआर की निगरानी के लिए विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।

पर्यवेक्षकों को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में तैनात किया गया है। आयोग ने कहा कि पर्यवेक्षकों ने अपना काम शुरू कर दिया है।

यह पर्यवेक्षक फरवरी 2026 में अंतिम मतदाता सूचियों के प्रकाशन तक इन राज्यों में उपस्थित रहेंगे। संशोधन प्रक्रिया का सुचारू संचालन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने का उनका दायित्व होगा।

विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक राज्य और जिला स्तर पर राजनीतिक दलों से मिलकर उनके विचार सुनेंगे और संशोधन प्रक्रिया से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।

ये पर्यवेक्षक मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकों में भी भाग लेंगे।

पर्यवेक्षक संशोधन प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो सके।