निर्वाचन आयोग ने आज 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की। दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिसूचना 10 जनवरी को जारी की जाएगी और नामांकन की अंतिम तिथि इस महीने की 17 तारीख होगी। श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 13 हजार 33 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार दिल्ली के मतदाता बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेगें।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने ईवीएम से छेड़छाड़, शाम 5 बजे के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि और मतगणना प्रक्रिया को धीमा करने के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने दोहराया कि ईवीएम फुलप्रूफ उपकरण है और इसके मतदान डेटा को बदलना असंभव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत चुनावों के लिए एक उच्चत्तम मानक है। श्री कुमार ने कहा कि आयोग दिल्ली विधानसभा के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।