निर्वाचन आयोग ने उन सभी 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से, जहां मतदाता सूचियों का विशेष गहन संशोधन चल रहा है, बूथ स्तरीय एजेंटों-बीएलए के साथ मतदाताओं की बूथ-वार सूचियां साझा करना सुनिश्चित करने को कहा है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत या डुप्लिकेट के रूप में चिह्नित मतदाताओं की बूथ-वार सूचियां राजनीतिक दलों के बीएलए के साथ साझा की जाएंगी, जैसा कि बिहार एसआईआर में किया गया था। बूथ स्तरीय अधिकारियों द्वारा तीन या अधिक बार दौरा करने के बाद भी जिन मतदाताओं से संपर्क नहीं हो सका, उनके नाम भी सूची में शामिल किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा कि मसौदा मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों द्वारा नामित बीएलए को ये सूचियां उपलब्ध कराई जाएंगी। आयोग ने सूचित किया कि संबंधित मुख्य निर्वाचन अधिकारी इन सूचियों को समय पर साझा करना सुनिश्चित करेंगे। आयोग ने कहा कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग पांच लाख बीएलओ बारह लाख से अधिक बूथ स्तरीय एजेंटों के साथ बूथ-वार बैठकें करेंगे ताकि सूचियां सौंपी जा सकें। आयोग ने आगे कहा कि मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित होने के बाद इन सूचियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइटों पर भी अपलोड किया जाएगा।
Site Admin | दिसम्बर 10, 2025 10:27 अपराह्न
निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में बीएलए के साथ बूथ-वार मतदाता सूचियाँ साझा करने को कहा