निर्वाचन आयोग ने हरियाणा भाजपा को चुनाव प्रचार के लिए बच्चे के इस्तेमाल पर नोटिस जारी किया है। भाजपा की हरियाणा इकाई ने सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक वीडियो पोस्ट में बच्चे का इस्तेमाल किया था। आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली को नोटिस जारी किया और तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा है। आयोग ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को गुरुवार शाम 6 बजे तक जवाब देने को कहा है।
चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार राजनीतिक दलों और चुनाव अधिकारियों द्वारा किसी भी चुनाव प्रक्रिया में बच्चों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।