मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 3:06 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए हैं। तीसरे चरण में कुल पैंसठ दशमलव छह आठ प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें लगभग छाछट दशमलव आठ नौ प्रतिशत पुरुष, चैंसठ दशमलव चार एक प्रतिशत महिलाएं और पच्चीस दशमलव दो प्रतिशत थर्ड जेंडर थे। इस बीच, कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावों के प्रत्‍येक चरण के बाद मतदान संबंधी आंकडे सार्वजनकि करने की निर्वाचन आयोग की कार्य विधि पर आपत्ति जताई है।

आयोग को लिखे पत्र में श्री खरगे ने डाले गए सभी वोटों की संख्‍या को सार्वजनिक करने का सुझाव दिया है। हांलाकि, निर्वाचन आयोग मतदान संबंधी अंतिम आंकडे जारी करने में देरी के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरोपों को पहले ही खारिज कर चुका है । कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि यह आरोप अनुचित, तथ्यहीन हैं और पक्षपातपूर्ण भ्रम फैलाने का प्रयास है। श्री खरगे ने इससे पहले सोशल मीडिया पोस्ट में आयोग के पहले के मतदान आंकडो में कथित विसगतियों का उल्लेख किया था।