जून 7, 2025 7:15 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावों को निराधार बताया है

निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावों को निराधार बताया है और महाराष्ट्र की मतदाता सूची के खिलाफ उनके आरोपों को कानून के शासन का अपमान बताया है। एक बयान में चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाताओं के किसी भी प्रतिकूल फैसले के बाद आयोग को बदनाम करने की कोशिश पूरी तरह से बेतुकी है।

आयोग ने कहा कि उसने पिछले साल 24 दिसंबर को ही कांग्रेस पार्टी को दिए अपने जवाब में आरोपों से संबंधित सभी तथ्य सामने रखे थे, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आयोग ने कहा कि इस तरह के मुद्दों को बार-बार उठाते हुए इन तथ्यों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। आयोग ने कहा कि सभी भारतीय चुनाव कानून के अनुसार होते हैं और भारत में जिस पैमाने और सटीकता के साथ चुनाव होते हैं, उसकी दुनिया भर में व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि फैलाई जा रही कोई भी गलत सूचना न केवल कानून के प्रति अनादर का संकेत है, बल्कि अपने ही राजनीतिक दल द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों को भी बदनाम करती है ।