निर्वाचन आयोग ने भाजपा नेता हेमा मालिनी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है। सुरजेवाला को 11 अप्रैल, शाम 5 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है। आयोग ने सुरजेवाला की टिप्पणी को अमर्यादित, अभद्र और असभ्य बताते हुए कहा कि यह हेमा मालिनी और एक महिला जनप्रतिनिधि की गरिमा का अपमान है।