अप्रैल 25, 2024 6:12 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने भाजपा और कांग्रेस के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर संज्ञान लिया 

 

निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों द्वारा कथित आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर संज्ञान लिया है। आयोग ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र भेजकर इस महीने की 29 तारीख को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।

पत्र में आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी मुख्य प्रचारक राजनीतिक संवाद के उच्च मानक स्थापित करें और आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का पालन करें। कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआई (एम) ने अपनी शिकायतों में वरिष्ठ भाजपा नेता के राजस्थान के बासवाड़ा में चुनावी भाषण के दौरान दिए गए भाषण पर आपत्ति व्यक्त की थी। वहीं भाजपा ने अपनी शिकायत में कांग्रेस नेता के केरल के कोट्टायम में दिए गए चुनावी भाषण पर आपत्ति जताई थी।