अक्टूबर 31, 2025 9:50 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के लिए नियुक्‍त 348 पर्यवेक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की

निर्वाचन आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के लिए नियुक्‍त 348 पर्यवेक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस किया। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी के साथ मतदान के दिन मतदाताओं की सुविधा सुनिश्‍चित करने के लिए दिशा निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने, सीमा जांच चौकियों, फर्जी और भ्रामक खबरों पर अंकुश, तथा संवदेनशील मतदान केन्‍द्रों पर सुरक्षा उपायों का भी जायजा लिया। आयोग ने कानून व्यवस्‍था बनाए रखने तथा लाइसेंसी हथियार जमा कराने और अवैध हथियारों की जब्‍ती सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।      

 

 

  चुनाव पर्यवेक्षकों में पहले चरण के लिए 121 सामान्‍य पर्यवेक्षक, 18 पुलिस पर्यवेक्षक और 33 व्‍यय पर्यवेक्षक तथा दूसरे चरण के लिए 122 सामान्‍य पर्यवेक्षक, 20 पुलिस पर्यवेक्षक और 34 व्‍यय पर्यवेक्षक हैं।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला