मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2025 2:24 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आज राज्य के बूथ स्‍तरीय एजेंटों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

बिहार के 10 विभिन्न राजनीतिक दलों के लगभग  दो सौ 80 बूथ स्‍तरीय एजेंट नई दिल्ली में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने कार्यक्रम के दौरान एजेंटों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में मदद करेगा।

एजेंटों को कानूनी ढांचे के अनुसार उनकी नियुक्ति, भूमिका और जिम्मेदारियों का अवलोकन कराया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम ने उन्हें चुनाव प्रक्रियाओं के विभिन्न पहलुओं, मतदाता सूची की तैयारी, अद्यतन और संशोधन तथा संबंधित प्रपत्र और प्रारूप शामिल हैं। दो 43 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला