निर्वाचन आयोग ने बिहार की मसौदा मतदाता सूची से हटाये गये 65 लाख लोगों की सूची जारी कर दी है। मसौदा सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद एक अगस्त को जारी हुई थी। जिन लोगों के नाम 2025 तक बिहार की मतदाता सूची में थे लेकिन मसौदा सूची में शामिल नहीं हुए, उनका ब्योरा बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
कार्यालय की नोटिस में कहा गया है कि राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों की मदद से बूथ स्तर अधिकारियों, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अन्य अधिकारियों ने उन मतदाताओं की सूची तैयार की है, जिनकी संगणना पर्ची आयोग को नहीं मिली है।
नोटिस में आगे कहा गया है कि कोई भी असंतुष्ट व्यक्ति अपने आधार कार्ड की प्रति के साथ अपना दावा पेश कर सकता है। आयोग से जारी हटाये गये 65 लाख मतदाताओं की सूची में उनके बारे में पूरा ब्योरा – क्रम संख्या, एपिक नम्बर, नाम, संबंधी का नाम, पुराना क्रमांक और उम्र सहित अन्य जानकारी है। मसौदा मतदाता सूची में उनके नाम नहीं शामिल करने का कारण भी दिया गया है।
सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के बाद मसौदा मतदाता सूची से हटाये गये लोगों की सूची जारी की गई है। शीर्ष न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को मसौदा सूची से हटाये गये 65 लाख मतदाताओं के नाम, कारण सहित, जारी करने का निर्देश दिया था।