निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में बत्तीस लोकसभा सीटों पर संपन्न मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी किया है। इस आंकड़े के अनुसार औसतन छप्पन दशमलव छह-सात प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चरण में सबसे कम उनचास दशमलव दो-छह प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, दूसरे चरण में सबसे अधिक उनसठ दशमलव चार-पांच प्रतिशत मतदान हुआ है।
कटिहार लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक तिरेसठ दशमलव सात-छह प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, नवादा मंे सबसे कम तैंतालीस दशमलव एक -सात प्र्रतिशत मतदान हुआ। आंकड़ों के अनुसार छह चरणों में संपन्न मतदान में महिलाओं की भागीदारी पुरूषों की तुलना में सात प्रतिशत अधिक रही। सुपौल लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक सत्तर दशमलव पांच-पांच प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, नवादा में केवल बयालीस दशमलव छह-एक प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले।