निर्वाचन आयोग ने पिछले छह महीनों में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ रचनात्मक चर्चा की है। आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बैठकें आयोजित की हैं। इन बैठकों की परिकल्पना मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस वर्ष मार्च में मुख्य चुनाव अधिकारियों के सम्मेलन में चुनाव आयुक्तों सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी की उपस्थिति में की थी।
इसके बाद, सभी राजनीतिक दलों के साथ चार हजार सात सौ से अधिक बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में विभिन्न राजनीतिक दलों के 28 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। ये बैठकें पार्टी प्रमुखों को अपने सुझाव और समस्याएं आयोग के साथ साझा करने का एक मंच प्रदान करती हैं।