निर्वाचन आयोग ने आज नई दिल्ली में पहली बार एक लाख से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओ.) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आई.आई.आई.डी.ई.एम.) में आयोजित दो दिन के इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमें बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के सौ से अधिक बीएलओ, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु के 24 निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और 13 जिला चुनाव अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर श्री ज्ञानेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में एक लाख से अधिक बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि क्षमता निर्माण का यह अनूठा कार्यक्रम विभिन्न चरणों में जारी रहेगा। इनमें उन राज्यों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनमें चुनाव होने वाले हैं।