निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के चार जिलों में नए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। श्रीमती जोयोशी दास गुप्ता को पूर्ब मेदिनीपुर, श्रीमती मोमिता गोदारा बसु को झारग्राम, श्रीमती के राधिका अय्यर को पूर्ब बर्धमान और श्री शशांक सेठी को बीरभूम का जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है। ये सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा-आईएएस अधिकारी है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने इन सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों का तबादला कर दिया था, क्योंकि वे आईएएस कैडर के नहीं थे।
Site Admin | मार्च 23, 2024 8:03 अपराह्न
निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के चार जिलों में नए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए
