मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 18, 2024 8:32 अपराह्न

printer

आईपीएस अधिकारी विवेक सहाय को पश्चिम-बंगाल का नया डीजीपी नियुक्त किया गया

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विवेक सहाय को पश्चिम-बंगाल का नया पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने राज्‍य सरकार से राजीव कुमार को पुलिस महानिदेशक पद से हटाने को कहा था। राजीव कुमार को सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्‍ट्रानिक्‍स विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

इससे पहले, तीन वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों के नाम पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए निर्वाचन आयोग को भेजे गए थे। इनमें विवेक सहाय के अलावा संजय मुखर्जी और डॉक्टर राजेश कुमार का नाम शामिल था। पिछले वर्ष दिसंबर में पूर्व महानिदेशक मनोज मालवीय के सेवानिवृत्त होने पर राजीव कुमार को राज्‍य का पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक नियुक्त किया गया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला