निर्वाचन आयोग ने पंजाब में दो पुलिस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें गैर चुनाव ड्यूटी पर लगा दिया है। मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया है कि 2009 बैच के जालंधर के पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा और लुधियाना के उसी बैच के पुलिस आयुक्त कुलदीप चहल का तबादला कर दिया गया है।
पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि इन दो अधिकारियों को गैर चुनाव ड्यूटी पर लगाया जाए। इसके अलावा आयोग ने मुख्य सचिव से तीन पात्र अधिकारियों का पैनल उपलब्ध कराने को भी कहा है जिन्हें जालंधर और लुधियाना में रिक्त हो गए पदों पर नियुक्त किया जा सके।