निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल के नता तेजस्वी यादव को दो मतदाता पहचान पत्र रखने के संबंध में एक बार फिर नोटिस जारी किया है।
आयोग ने दो अगस्त को मीडिया के समक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिखाए गए दो मतदाता पहचान पत्र से संबंधित ब्योरा मांगा है।
उन पर दो इपिक कार्ड रखने का आरोप है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में संवादाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को अपना पहचान पत्र दिखाया था।
इस मामले में आयोग ने कहा था कि तेजस्वी यादव ने जो कार्ड दिखाया है, उसे निर्वाचन आयोग ने जारी नहीं किया है।
दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ने श्री यादव को तीन अगस्त को पत्र लिखा था और उनसे जांच के लिए समुचित दस्तावेजों के साथ मूल रूप से इपिक कार्ड देने को कहा था। हालांकि, अभी तक उनसे कोई जवाब नहीं मिला है।
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग भारतीय जनता पार्टी के इसारे पर ऐसे मुद्दे उठा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग को पहले विशेष गहन पुनरिक्षण के संबंध में उनकी पार्टी के प्रश्नों का जवाब देना चाहिए।
उधर, पहली अगस्त को मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित होने के पांच दिन बाद भी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं का नाम हटाए जाने के संबंध में कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है।