भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार को देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने उनसे अपने निकटतम कनिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने को कहा है। आयोग ने उन्हें चुनाव संबंधी सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया। चुनाव आयोग ने देवघर एसपी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार से तीन अधिकारियों के नाम मांगे हैं। इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान देवघर एसपी को भी उनके पद से हटा दिया गया था।
Site Admin | अक्टूबर 30, 2024 10:35 पूर्वाह्न
निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार को देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का निर्देश दिया