निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण-एस.आई.आर के अंतर्गत तीन राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए मतदाता सूचियों का मसौदा जारी किया। आयोग ने आज छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल और अंडमान-निकोबार का मसौदा जारी किया।
एस.आई.आर. के दूसरे चरण की शुरुआत 4 नवंबर को नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में हुई। ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश – छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, लक्षद्वीप तथा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह हैं।
मतदाता सूचियों के व्यापक संशोधन का समापन अगले वर्ष 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ होगा।