निर्वाचन आयोग ने चुनाव आदर्श संहिता के उल्लंधन के खिलाफ शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को नोटिस जारी किया है। महाराष्ट्र और झारखण्ड के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने यह नोटिस जारी किए हैं। निर्वाचन आयोग ने इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आज अलग-अलग पत्र भेजे हैं। दोनों ही दलों ने एक-दूसरे के स्टार प्रचारकों पर आरोप लगाया था कि वे झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अभियान के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने दोनों दलों से सोमवार दोपहर बाद एक बजे तक नोटिस का जवाब दाखिल करने को कहा है।
Site Admin | नवम्बर 16, 2024 6:47 अपराह्न
निर्वाचन आयोग ने चुनाव आदर्श संहिता के उल्लंधन के खिलाफ शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को नोटिस जारी किया