नवम्बर 16, 2024 6:47 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने चुनाव आदर्श संहिता के उल्‍लंधन के खिलाफ शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को नोटिस जारी किया

निर्वाचन आयोग ने चुनाव आदर्श संहिता के उल्‍लंधन के खिलाफ शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को नोटिस जारी किया है। महाराष्‍ट्र और झारखण्‍ड के  विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने यह नोटिस जारी किए हैं। निर्वाचन आयोग ने इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आज अलग-अलग पत्र भेजे हैं। दोनों ही दलों ने एक-दूसरे के स्‍टार प्रचारकों पर आरोप लगाया था कि वे झारखण्‍ड और महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अभियान के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने दोनों दलों से सोमवार दोपहर बाद एक बजे तक नोटिस का जवाब दाखिल करने को कहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला