जनवरी 16, 2026 8:20 पूर्वाह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने गोवा समेत 5 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR की समयसीमा 19 जनवरी तक बढ़ाई

निर्वाचन आयोग ने गोवा, लक्षद्वीप, राजस्थान, पुद्दुचेरी और पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर की समयसीमा 19 जनवरी तक बढ़ा दी है। अब मतदाता इस माह की 19 तारीख तक दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। एक पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा कि इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों-सीईओ के अनुरोधों और अन्य प्रासंगिक कारणों पर विचार करने के बाद संशोधित समय सीमा तय की गई है। निर्वाचन आयोग ने सीईओ को दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि में विस्तार के बारे में व्यापक प्रचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।