निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध लगाए गए आरोपों का उत्तर देने के लिए एक हफ्ते का समय देने संबंधी अनुरोध खारिज कर दिया है। श्री रमेश को लिखे पत्र में आयोग ने उन्हें तथ्यात्मक आधार के साथ आज शाम 7 बजे तक जवाब देने का समय दिया था। श्री रमेश ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतगणना को प्रभावित करने के लिये कल 150 जिला मजिस्ट्रेटों को फोन किया था। मतगणना प्रक्रिया के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ही जिला चुनाव अधिकारी भी होते हैं।
आयोग ने कहा है कि श्री रमेश के कथित आरोपों को लेकर किसी भी जिला मजिस्ट्रेट ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कल श्री रमेश ने आयोग के पत्र का विस्तृत उत्तर देने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था।