निर्वाचन आयोग ने कहा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत अब तक बिहार में सात करोड़ आठ लाख से अधिक की गणना प्रपत्र इकट्ठे किए गए। आयोग ने कहा कि प्रक्रिया के केवल पांच दिन बचे है। आयोग ने कहा कि 89 दशमलव सात प्रतिशत मतदाताओं ने अपने प्रपत्र जमा कर दिए है। आयोग ने कहा कि एक दशमलव पांच-नौ प्रतिशत मतदाता मृतक पाए गए हैं। दो दशमलव दो प्रतिशत स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए और चार दशमलव पांच-तीन प्रतिशत मतदाता पते पर नहीं मिले।
Site Admin | जुलाई 17, 2025 9:19 अपराह्न
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत अब तक बिहार में सात करोड़ आठ लाख से अधिक की गणना प्रपत्र इकट्ठे किए गए