मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

निर्वाचन आयोग ने कहा – राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं को चुनाव के दौरान प्रचार अभियान के अच्छे उदाहरण पेश करने चाहिए

 

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं को चुनाव के दौरान प्रचार अभियान के अच्छे उदाहरण पेश करने चाहिए। आयोग ने यह भी कहा है कि यह जिम्‍मेदारी नेताओं की है कि उनका चुनावी भाषण ऐसा हो, जिससे देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान न पहुंचे।

विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों पर हुई कार्रवाई पर, आयोग ने कहा कि 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया है। इसमें कहा गया है कि राजनीतिक दलों की ओर से कोई भी बड़ी शिकायत लंबित नहीं है। आयोग के अनुसार कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने 425  शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें से 400 मामलों में कार्रवाई हो चुकी है या निपटारा हो चुका है। आयोग ने कहा है कि कांग्रेस की 170, भाजपा की 95 और अन्य दलों की 160 शिकायतें हैं।

आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और भाजपा की एक-दूसरे के खिलाफ कुछ शिकायतें लंबित हैं। अतीत में, आयोग उन व्यक्तिगत नेताओं को नोटिस जारी करता रहा है जिन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।