निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण की आगे की प्रक्रिया के लिए संशोधित तिथि जारी की है। उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिनवा ने सोशल मीडिया पोस्ट में बातया है कि मतदाता सूची कस मसौदा अब अगले वर्ष 6 जनवरी को उपलब्ध होगा। इससे पहले यह कल जारी होना था। मतदाता सूची से जुड़े दावे और आपत्तियां अगले साल 6 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक दर्ज कराई जा सकती हैं। उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अगले वर्ष 6 मार्च को होगा। उन्होंने बातया कि राज्य में एसआईआर की प्रकिया 26 दिसंबर को संपन्न हो गई थी। सभी गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं और उन्हें डिजिटल कर दिया गया है।
Site Admin | दिसम्बर 30, 2025 10:11 अपराह्न
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण की आगे की प्रक्रिया के लिए संशोधित तिथि जारी की