निर्वाचन आयोग ने अलग अलग मामलों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रदेश भाजपा, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और सेल बोकारो प्रबंधन को चेतावनी दी है। आयोग ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के पालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने प्रदेश भाजपा से कहा कि अगर वे मतदाताओं को स्लीप दे रहे हैं तो उसमें पार्टी का कोई पहचान और जिक्र नहीं होना चाहिए।
वहीं,कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी कोे सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ऐसा कोई भी पोस्ट नहीं करने की हिदायत दी गई है, जिससे समाज में भेदभाव की भावना पनपे। उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के सभी कर्मियों को मतदान के दिन मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश देने का निर्देश सेल प्रबंधन को दिया है।