निर्वाचन आयोग ने आज नई दिल्ली में जनता दल के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने यह बैठक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ आयोग की निरंतर बातचीत के तहत की। इसका उद्देश्य रचनात्मक चर्चाओं के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाना है।
पिछले डेढ़ सौ दिनों में, आयोग ने देश भर में चार हज़ार सात सौ से अधिक सर्वदलीय बैठकें आयोजित की हैं। इनमें अट्ठाईस हज़ार से अधिक प्रतिनिधियों के सुझावों और चिंताओं को सुनने के लिए उनसे बातचीत की गई है।