मई 3, 2024 9:28 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने आज कहा है कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए उसने अब तक का सबसे बडा जागरूकता और जनसंपर्क अभियान चलाया

निर्वाचन आयोग ने आज कहा है कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए उसने अब तक का सबसे बडा जागरूकता और जनसंपर्क अभियान चलाया है। इसमें विभिन्‍न सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संगठनों भी सहयोग कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66 दशमलव एक-चार प्रतिशत और दूसरे चरण में 66 दशमलव सात-एक प्रतिशत मतदान हुआ। ये भारतीय इतिहास में सर्वश्रेष्‍ठ मतदान प्रतिशत में से एक है लेकिन 2019 के आम चुनाव से कम है।

निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण में चुनावी प्रक्रिया तथा मतदान के दौरान भीषण गर्मी के असर के बारे में मौसम विशेषज्ञों, स्‍वास्‍थ्‍य और आपदा प्रबंधन एजेंसियों से भी मुलाकात की।