निर्वाचन आयोग ने आज आम चुनावों के साथ-साथ अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की।
अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 19 अप्रैल को एक साथ चुनाव कराये जायेंगे। मतगणना 4 जून को होगी। 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 27 मार्च है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च होगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। आयोग के अनुसार राज्य में चुनाव की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं।