मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 18, 2025 6:56 पूर्वाह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने असम में मतदाता सूचियों के विशेष संशोधन का आदेश दिया

निर्वाचन आयोग ने असम में मतदाता सूचियों के विशेष संशोधन का आदेश दिया है। इसके लिए 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि घोषित की गई है। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में आयोग ने कहा है कि एकीकृत मसौदा मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि अगले महीने की 27 तारीख होगी। दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 27 दिसंबर से 22 जनवरी, 2026 के बीच होगी।

 

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 10 फरवरी, 2026 होगी। आयोग ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पंजीकरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए और साथ ही कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो।