निर्वाचन आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ आज बैठक कर रहा है। निर्वाचन आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेगा। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। चुनावों की घोषणा से काफी पहले ही सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है। भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2024 9:12 अपराह्न
निर्वाचन आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ किया बैठक
